Janta 24X7 News

Oct 25, 2025 Abhay Pratap Singh

उत्तर भारत में पहली बार लॉन्च किए जाएंगे मॉडल राकेट

लखनऊ- उत्तर भारत में पहली बार लॉन्च किए जाएंगे मॉडल रॉकेट। यूपी के कुशीनगर नारायणी नदी के तट पर होगा यह अद्भुत कार्यक्रम। 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक आयोजित होगा स्पेस मॉडल रॉकेट प्रतियोगिता।

उत्तर भारत में पहली बार लॉन्च किए जाएंगे मॉडल राकेट
लखनऊ- उत्तर भारत में पहली बार लॉन्च किए जाएंगे मॉडल रॉकेट।

यूपी के कुशीनगर नारायणी नदी के तट पर होगा यह अद्भुत कार्यक्रम।
27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक आयोजित होगा स्पेस मॉडल रॉकेट प्रतियोगिता।

30 अक्टूबर को शुभांशु शुक्ला एवं राकेश शर्मा कार्यक्रम में होंगे शामिल।

तमकुही राज विधानसभा नारायणी नदी के तट पर 71 रॉकेट लॉन्च किए जाएंगे

कार्यक्रम की तैयारियों में देवरिया के सांसद शशांक मणि व प्रमुख सचिव पंधारी यादव तथा स्पेस प्रमोशन निदेशालय के निदेशक डॉ विनोद कुमार जुटे।

अंतरिक्ष विज्ञान के इतिहास में पहली बार यूपी में होने जा रहा है यह कार्यक्रम।

भारतीय अंतरिक्ष संवर्धन व प्राधिकरण केंद्र यहां इन स्पेस मॉडल/रॉकेट्री कैन सेट इंडिया स्टूडेंट कंपटीशन 2024-25 का आयोजन भी करने जा रहा है।

यह आयोजन 10 वर्षीय विजन अमृत प्रयास का हिस्सा बनेगा, इसका उद्देश्य आसपास के क्षेत्र में युवाओं में अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाना, उद्यमी को प्रेरित करना आदि है।

इन प्रतियोगिताओं में ऐसे मॉडल रॉकेट का परीक्षण होगा जो 1 किग्रा का कैन सेट लेकर 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक जाएगा और सफलतापूर्वक उसका रिकवरी मिशन पूरा किया जाएगा।

इस पहल में अंतरिक्ष रथ नामक चलित प्रदर्शनी भी शामिल है जो रॉकेट सैटेलाइट और एस्ट्रोनॉट सूट के जरिए विद्यार्थियों को प्रेरित करेगा।

अंतरिक्ष रॉकेट प्रतियोगिता में देशभर के 71 विश्वविद्यालयों और तकनीकी संस्थानों की टीमों को भाग लेने के लिए चुना गया है, जिसमें करीब 600 छात्र और 120 मेंटर्स शामिल होंगे, इनमें 36 टीमें कैन सेट और 35 टीमें मॉडल रॉकेट्री श्रेणी में प्रतिस्पर्धा करेंगी।
Author - Abhay Pratap Singh
Credit - Janta 24 x7 News

Latest News

Advertisement

Get In Touch

Office no 11, Bhopal House Lalbagh, Hazratganj, Lucknow 226001

+91 8114000370

info@janta24x7news.in

Follow Us

© Janta 24X7 News. All Rights Reserved. Powered by RBSC Associates